दुनिया का सबसे अमीर इंसान : ये सुनते ही आपके दिमाग में सबसे पहले क्या आता है | अगर आपके दिमाग में अभी भी Bill Gates का नाम आता है तो अब समय आ गया है इस नाम को इस पद के साथ हटा देने का क्यूँकि अब इस दुनिया के सबसे अमीर आदमी के पद को Jeff Bezos ने संभाल लिया है |
यानी सीधे शब्दों में कहु तो
दुनिया के सबसे अमीर इंसान Amazon के मालिक Jeff Bezos बन गए है | उन्हने Microsoft के मालिक Bill Gates को इस रेस में पीछे छोड़ दिया है| jeff bezos का नेट वॉर्थ अभी सोमवार को 105.1 Billion Dollar हो गया है वही Bill Gates का नेट वॉर्थ 93.3 Billion Dollar है| और इसी संख्या के साथ jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन चुके है
No comments: