Computer में Pattern Lock कैसे लगाए [Easy Method]
क्या आपको पता है कि Computer में Pattern Lock कैसे लगाते है। अगर नहीं पता तो आज का पोस्ट पढ़ने ना भूलें क्योंकि आज ये पोस्ट आपको ये जानने में मदद करेगा की Computer में pattern Lock कैसे लगाया जाता है वो भी बिलकुल किसी Mobile Phone की तरह। और आप इससे अपने Computer को Security के साथ साथ एक नया Look भी दे सकते हो। तो चलिए देखते है।
Computer में Pattern Lock कैसे लगाए
Computer या किसी भी Windows Version में Pattern Lock लगाना कोई मुश्किल काम नहीं है इसके लिए आपको बस एक Software Download करना होगा जो आपको आपके Computer में Pattern Lock लगाने की सुविधा देगा। बस नीचे बताए गए सारे Instructions को Follow करे।
#1 सबसे पहले आपको XUS PC Lock इसको अपने Computer में Download और Install करना है। इसको Download करने के लिए इस Link पर Click करे - Download Link
#2 अब इसको Install करने के बाद इसको Open करे। इसको Open करते ही आपको एक Pattern दिखेगा जिसपर आप अपना Pattern बनाना है। तो सबसे पहले अपना Pattern बना लें जो भी आपको अपने Computer Screen पर रखना हो और OK कर दें।
#3 OK करते ही ये आपसे Registration Code मांगेगा क्योंकि ये एक Paid Software है। लेकिन मैं आपको इसका Key दे दूंगा जिससे आप इसको Life Time Free में इस्तमाल कर सकते है। तो जब आपसे ये Code मांगे तो नीचे दिए Code को Copy कर के उस Software में Code वाली जगह पर Paste कर दें।
BRD-IKKS4V-7X29Q3YDAAB6VB735BA
#4 Congratulations!!! अब आपका Pattern Lock लग चुका है पर अगर आपको Pattern Lock Screen का Wallpaper बदलना हो तो आप फिर इस Software को Open करे और Background वाले Option में जाए और जो आपको Wallpaper पसंद हो उसे लगा लें।
#5 आप General वाले Option में जा कर अपने हिसाब से Settings भी कर सकते हो जैसे- कब और कितने देर में आपको अपना Monitor Screen Turn Off करनी है या Auto Lock Timing, या Lock के समय Internet Disable करना है या Enable, आदि जैसी Settings कर सकते है।
अगर आपको अपने Computer Pattern Lock का Demo देखना है तो सबसे पहले आप अपने Task Bar में जाइए और वहाँ pattern जैसा logo बना होगा उसपर click कीजिए और Lock Computer को Select कर लें। अब आपका Computer Pattern Lock हो चूका है और वो कुछ ऐसा दिखेगा।
तो दोस्तों ये था आज का Tutorial या Trick Computer में Pattern Lock लगाने का अगर आपको ये पसंद आया तो Please इसको Share करे और ऐसे ही Tech, Tricks और Hacking से related जानकारियों के लिए हमारा Blog Subscribe कर लें।
- My Techy Blog
No comments: