Warning! Google कर रहा है आपकी location Trace [Android Users]
अगर आपको लग रहा है कि ये कौन सी नई बात है कि Google आपकी Android Phone Location ट्रेस करता है। पर मै आपको बता दूँ की अगर आप ये सोच रहे है कि Google आपकी Location केवल GPS On करने पर ही करता है तो आप गलत सोच रहे हो।
हम हमेशा अपनी Location या Map का इस्तमाल करने के लिए अपने Phone का Gps चालू कर लेते है जिससे फिर Google जिसने आपके Android को बनाया है वो आपकी Location Trace करके आपको बता देता है कि आप कहाँ पर किस जगह पर हो। और फिर जब आप अपना Gps Off कर लेते हो तो आपका ट्रेसिंग बंद हो जाता है। क्यों यही होता है न। पर रुकिए
अभी अभी Tech Cruch जो की दुनिया की सबसे बड़ी Tech Blog है उसने ये बात Reveal की है कि "Google आपका Location बिना आपकी Permission के Trace कर रहा है" जी हां आपने बिलकुल सही सुना बिना आपकी Permission के आपकी Mobile और आपकी Location ट्रेस की जा रही है।
अगर आप अपना GPS बंद भी कर लेते है तब भी आपका Location Google द्वारा Trace किया जा रहा होता है और ये कोई मान्यता नहीं है बल्कि Google ने खुद ये बात बताई है। Google ने खुद बताया है की वो अपने Users को हर समय ट्रेस कर रहे होते है की वो कहाँ कहाँ जा रहे है। मेरी माने तो ये हमारी Privacy के साथ खिलवाड़ है और कुछ नहीं। आखिर किसको हक़ है ये जानने का की हम कहाँ जाते है और कहाँ नहीं।
Google क्यों कर रहा है आपकी Location Trace
अगर आप सोचेंगे कि क्यों Google अपने Users का Location ट्रेस कर रहा है तो Google ने खुद बताया की हम कुछ अपनी Service और बेहतर बनाने के लिए ऐसा कर रहे है ताकि हमारे Users को ही आगे जा कर फायदा मिले।कैसे करता है Google बिना GPS के Location Trace
अब आप ये सोच रहे है कि आखिर जब हम अपना Location ही चालू नहीं करेंगे तो कैसे Google हमारा Location ट्रेस कर रहा है। तो मै आपको बता दूँ की इसमें Google आपके ही Mobile Network का सहारा ले रहा है। यानी आपका gps On हो या Off मगर आपका Mobile Network हमेशा On ही रहता है और इसी का फायदा गूगल उठा कर आपका Location ट्रेस करता है और अपने Data में Save कर लेता है।यानी आप जाहाँ जहाँ जाओगे आपकी Network Range के ऊपर नीचे होने से ही Google पता लगा लेता है कि आप कहाँ से होते हुए कहाँ कहाँ गए थे। आपकी ही तरह Google के Server में बहुत से Android Users का Data Save है। तो आप समझ लीजिए की ये आपके लिए कितना ख़तरनाक है।
और हां अगर आप सोच रहे हो की इतनी बड़ी बात Google खुद क्यों बताई तो शायद आप भूल गए की आप Mobile World में Android ही राज़ कर रहा है और Google को पता है कि लोग Android को इस्तमाल करना इतनी जल्दी नहीं छोड़ेंगे।
तो इससे कैसे बचा जाए
मरी माने तो इससे बचने का कोई ज़रिया नहीं है आप जैसे अपना Mobile Use कर रहे है वैसे ही करे क्योंकि आपको Google ने हर तरफ से घेर रखा है। और अगर आपको आपकी Privacy का इतना ही डर है तो आप अपने Android Mobile से अपना Sim निकले और उसे किसी बक्से में बंद कर दें। यही एक आखरी ज़रिया।तो दोस्तों ये जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ Share करे और उनको भी इसके बारे में बताए और भी ऐसी Tech और Hack जानकारियों के लिए हमारे Blog के साथ जुड़े रहे।
- My Techy Blog
No comments: